TARN-TARAN…..वर्दी का दिखाया रौब…….सरकारी बैंकों से कराया करोड़ों का लोन…..एक भी नहीं दी किश्त…..पर्चा दर्ज होने के बाद हुआ रफूचक्कर

अमित मरवाहा. तरनतारन। 

पंजाब पुलिस के सिपाही की धोखाधड़ी की वजह से फिर से एक बार विभाग को शर्मसार होना पड़ रहा है। पता चला है कि इस नौसरबाज सिपाही को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है, इसलिए अपने शातिर दिमाग का इस्तेमाल करते हुए 4 अलग-अलग सरकारी बैंक से लगभग 2 करोड़ का ऋण ले लिया। इतना ही नहीं उनकी एक भी किश्त को चुकता तक नहीं किया गया। मामला, जब आईजी के दरबार में पहुंचा तो जांच में उसके खिलाफ लगाए सभी आरोप सही साबित हुए। आईजी के आदेश पर सिपाही सुखदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

सीआईए स्टाफ का है दबंग सिपाही

विभागीय सूत्रों से पता चला है कि सिपाही एक नंबर का दबंग है। वह किसी से नहीं डरता है। उस पर पूर्व में ही कई संगीन आरोप लग चुके है। विभाग के शीर्ष अधिकारियों का चहेता होने की वजह से हर बार दोष मुक्त होता रहा है। ऐसे में अब विभाग में इस नौसरबाज सिपाही का सहयोग देने वाले भी जांच के घेरे में आ चुके है। सूत्रों से मालूम हुआ है कि उन शीर्ष अधिकारियों पर भी कभी भी जांच की गाज गिर सकती है। 

..जानिए, किन-किन बैंक को लगाई चपत

विभागीय जांच पड़ताल में सामने आया कि उक्त पुलिस सिपाही ने कुल 4 सरकारी बैंक से कार का ऋण हासिल किया। ऋण कुल 2 करोड़ के करीब बताया जा रहा है। हैरान करने वाली बात है कि सिपाही ने जिन-जिन बैंक के साथ धोखाधड़ी की है, वे सभी सरकारी दायरे से ही संबंधित है। जांच पड़ताल में इन बैंक के नाम पंजाब एंड सिंध बैंक(पीएसबी), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) , स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई). पंजाब ग्रामीण बैंक शामिल है। 

100% LikesVS
0% Dislikes