TARN-TARAN BREAKING—गौर से देखिए, इस भ्रष्ट डॉक्टर को विजिलेंस ने रिश्वत सहित पकड़ा……..पूर्व में कई बार आ चुकी थी शिकायतें, चल-अचल संपत्ति रिकार्ड भी खंगाल रही टीम

वरिष्ठ पत्रकार.तरनतारन। 

एक भ्रष्ट सरकारी अधिकारी को विजिलेंस ब्यूरो ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत के 50 हजार भी बरामद कर लिए गए। मामला, जिला तरनतारन के सिविल अस्पताल के एसएमओ से जुड़ा है। एसएमओ डॉक्टर कंवलजीत सिंह ने कैंटीन के ठेकेदार से रिश्वत की रकम ली थी। प्राथमिक जांच में सामने आया कि भ्रष्ट अधिकारी ठेकेदार को लंबे समय से प्रताड़ित कर रहा था। अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत की मांग की जा सकती है। 

विजिलेंस के प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें शिकायत कर्ता ने एक शिकायत दी थी कि सिविल अस्पताल शीर्ष चिकित्सा अधिकारी (एसएमओ) डॉ.कंवलजीत सिंह कैंटीन का ठेका देने के लिए 50 हजार की रिश्वत की मांग कर रहे है। पैसे देने के लिए उसके पास पर्याप्त पैसा नहीं था। आर्थिक तौर पर काफी गरीब है। बड़ी मुश्किल से सरकारी ठेका की फीस के पैसे इकट्ठा किए। लेकिन , उक्त अधिकारी उनसे रिश्वत के लिए पैसे की मांग की। 

तंग आकर उसने विजिलेंस ब्यूरो अमृतसर टीम को लिखित शिकायत दी। विशेष टीम ने ट्रेप लगा कर अधिकारी को रिश्वत के रुप में दिए 50 हजार सहित गिरफ्तार कर लिया। टीम पता लगाने में जुट चुकी है कि भ्रष्ट अधिकारी के पास पूर्व में कितनी चल-अचल संपत्ति है। पैसा कहां-कहां से आता है, काफी बारीकी से रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। विभागीय सूत्रों से पता चला है कि पूर्व में उक्त अधिकारी कई लोगों से रिश्वत ले चुका है। लोग शिकायत करने से हमेशा डरते थे। 

100% LikesVS
0% Dislikes