TARN TARAN BREAKING-यह कैसी जेल की कार्य प्रणाली…..सिद्धू मूसेवाला का हत्यारा सरेआम चला रहा था मोबाइल…..टीम देख रह गई दंग

वरिष्ठ पत्रकार.तरनतारन। 

केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब की कार्य प्रणाली राम भरोसे चल रही हैं। इस बात का यहीं से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे सिद्धू मूसेवाला की हत्या का गुनहगार सरेआम जेल में मोबाइल इस्तेमाल कर रहा हैं। फिलहाल, टीम ने उसके मोबाइल  को छीन लिया। लेकिन, कहीं न कहीं जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। गौरतलब है कि कथित अपराधी अरशद खान से पूर्व में भी मोबाइल बरामद हुआ था। 

जानकारी के मुताबिक, तरनतारन की केंद्रीय जेल , गोइंदवाल में उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। जब जेल प्रशासन की टीम ने दबिश देकर पाया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या का गुनहगार अरशद खान मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था। उसे रंगेहाथ पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि मोबाइल काफी महंगा तथा अत्याधुनिक तरीके का था।  पता लगाया जा रहा है कि कथित अपराधी के पास से मोबाइल कैसे आया। फिलहाल, इस केस को लेकर जेल प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। 

जेल गैंगवार में भी था शामिल

बताया जा रहा है कि केंद्रीय जेल गोइंदवाल में खतरनाक गैंगवार हुई थी। उस दौरान 2 गैंगस्टरों की मौत, जबकि आधा दर्जन के करीब घायल हुए थे। उस समय कथित अपराधी अरशद खान का प्रमुख रोल सामने आया था। हथियार से लेकर हमला करने की साजिश उसी ने रची थी। 

100% LikesVS
0% Dislikes