TARN-TARAN BREAKING–गैंगस्टरों ने विदेश से दी जान से मारने की धमकी………5 करोड़ की मांगी रंगदारी, पीड़ित है इस खेल का प्रचारक

वरिष्ठ पत्रकार.तरनतारन।

कबड्डी को पूरे विश्व में पहचान दिलाने में खासकर पंजाबी मूल के रहने वाले का खास योगदान रहा। पिछले लंबे समय में कई देशों की धरती में कबड्डी का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल को शिखर तक पहुंचाने में बलविंदर सिंह बिल्ला उर्फ दीनेवालिया भी एक प्रमुख चेहरा है। पिछले 22 वर्ष से वह परिवार सहित इंग्लैंड में रह रहे है। लेकिन, इस समय परिवार काफी सहमा है, क्योंकि, उन्हें गैंगस्टरों ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। उनसे 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई। जांच पड़ताल में कनाडा के रहने वाले गैंगस्टर लखबीर सिंह हरिके गैंग का नाम सामने आया। धमकी कनाडा से दी गई। इंग्लैंड तथा पंजाब के जिला तरनतारन पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल, किसी की गिरफ्तारी के बारे पुष्टि नहीं हो पाई। बलविंदर सिंह एक अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक मशहूर प्रचारक है। 

पता चला है कि बलविंदर पंजाब में प्रति वर्ष 2 से 3 बार आते है। क्योंकि, पूरे पंजाब में कबड्डी मुकाबले आयोजित किए जाते है। प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाली टीम को उचित इनाम तथा ट्रॉफी दी जाती है। इस बात की पुष्टि , उनके भाई सरपंच हरजिंदर सिंह ने की। उधर, जिला तरनतारन पुलिस प्रमुख ने बयान दिया कि मामले की शिकायत उनके पास आ चुकी है। इसके लिए एक बड़े अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पता लगाया जा रहा है कि धमकी देने वाले विदेश या फिर पंजाब के रहने वाले है। पता चलने पर सबके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, कुछ के खिलाफ प्राथमिकी कर दी गई। 

जानिए, कितनी बार आई धमकी

पीड़ित परिवार के मुताबिक, पिछले साल जून 2023 को एक फोन कॉल आया। उसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। लेकिन, मामले को हल्के में ले लिया। लेकिन, 2 दिन पहले फिर से फोन कॉल कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। रंगदारी के तौर पर 5 करोड़ की मांग की गई। तत्काल शिकायत इंग्लैंड पुलिस को दे दी गई। उधर, पंजाब के जिला तरनतारन में एक प्राथमिकी दर्ज हुई।

100% LikesVS
0% Dislikes