TARN-TARAN BREAKING—यहां से करोड़ो की हेरोइन…..आत्याधुनिक पिस्टल बरामद……पाक ने भेजा था ड्रोन से सामान

BREAKING NEWS GRAPHIC TECH.

वरिष्ठ पत्रकार.तरनतारन। 

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने यहां से भारी मात्रा में हेरोइन तथा विदेशी पिस्टल को बरामद कर लिया। मामला, पंजाब के सीमांत क्षेत्र तरनतारन से जुड़ा है। यह सारा सामान एक खेत में गिरा हुआ था। बीएसएफ की टीम ने इसे बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि हथियार के माध्यम से पंजाब में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने का इरादा था। इस बात की पुष्टि, सीमा सुरक्षा बल के एक शीर्ष अधिकारी ने की। सारा सामान ड्रोन के माध्यम से गिराया गया था। ड्रोन उस पार जाने में कामयाब रहा। 

रविवार-सोमवार की मध्यकालीन रात्रि पाकिस्तान की तरफ से हवा में एक ड्रोन भारतीय सरहद में घुस आया। टीम एकदम सतर्क हो गई। टीम ने पूर्व में चेतावनी दी, लेकिन आसमान में हरकत ऐसे ही चलती रही। टीम ने गोलीबारी की तो वापस ड्रोन पाकिस्तान सीमांत क्षेत्र में घुस गया। टीम ने सुबह जब चेकिंग की तो खेत के पास एक संदिग्ध जीज दिखाई दी। टीम ने वहां पास जाकर देखा तो खेप लोहे के हुक से बंधी हुई थी, जिससे पता चलता है कि यह ड्रोन द्वारा गिराया गया मामला था। खोला तो उसमें 2 पैकेट हीरोइन तथा एक आत्याधुनिक तरीके की पिस्टल थी। 

100% LikesVS
0% Dislikes