TARN-TARAN BREAKING….ये थे 2 बड़े गैंगस्टर….जिन्होंने तरनतारन के व्यवसायी की नाक में कर रखा था दम…..मुठभेड़ में हुए घायल

ENCOUNTER BY SNE NEWS IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार अमित मरवाहा.तरनतारन। 

अभी-अभी पंजाब के जिला तरनतारन से काफी बड़ी खबर सामने आई। पता चला है कि पुलिस तथा 2 कुख्यात गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो चुकी है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों कुख्यात गैंगस्टर घायल हो चुके है। उपचार के लिए अस्पताल भर्ती किया गया। मुठभेड़ मंगलवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई। दोनों ही विदेश में बैठे गैंगस्टर प्रभु दासूवाल के लिए काम करते है। प्राथमिक जांच में इनके खिलाफ 2 आपराधिक मामले सामने आए। इस बात की पुष्टि, एसपी जांच अजय पाल सिंह ने की। 

मंगलवार की सुबह भारत-पाक सीमांत क्षेत्र तरनतारन से पुलिस मुख्यालय में इनपुट आती है कि विदेश में बैठे गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के लिए काम करने वाले 2 कुख्यात गैंगस्टर एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे है। पुलिस के शीर्ष अधिकारी तथा अन्य टीम उनका पीछा करती है। वह दोनों बाइक पर सवार होते है। इस बीच दोनों कथित अपराधियों द्वारा पुलिस पर गोलीबारी आरंभ कर दी जाती है। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की तो दोनों गैंगस्टर के पैर में गोली लग जाती है। गैंगस्टर प्रकाश सिंह तथा प्रभजीत सिंह बाइक से गिर जाते है। 

पुलिस ने दोनों को घेर कर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल, दोनों की हालत स्थिर है। इनके कब्जे से एक 32 बोर का हथियार, तीन इस्तेमाल किए गए कारतूस और दो जिंदा राउंड बरामद किए गए हैं। पता चला है कि दोनों तरफ से 2 दर्जन के करीब फायरिंग हुई। 

इनकी वारदातों का ब्यौरा

यह बात तो साफ हो चुकी है कि दोनों कथित अपराधी गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के इशारे पर काम करते है। उन्हें रंगदारी तथा धमकाने का काम सौंपा गया है। पेट्रोल पंप तथा एक बर्तन वाली व्यवसायी से रंगदारी मांगने तथा गोलीबारी करने की बात को पुलिस के समक्ष कबूल लिया। यह सारा प्रभ दासूवाल के कहने पर किया गया। पूर्व में 2 आपराधिक मामले दर्ज है। अन्य मामलों की पुलिस जांच कर रही है। गैंग में कौन-कौन अन्य लोग शामिल है, इस बारे भी पता लगाया जा रहा है। 

सुबह साढ़े बजे हुई मुठभेड़

एसपी जांच अधिकारी अजय पाल सिंह ने जानकारी दी कि उन्हें एक इनपुट सुबह मिली थी कि गैंगस्टर दासूवाल के 2 कुख्यात गैंगस्टर बाइक पर सवार होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे है। मेरे नेतृत्व में एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का इशारा किया तो वह भाग गए। पीछा किया तो गोलीबारी उनकी टीम पर की। जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए। गोली पैर पर लगी है। अस्पताल में उपचाराधीन है। पहले से आपराधिक छवि के मामले दर्ज है। केस की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है। 

100% LikesVS
0% Dislikes