वरिष्ठ पत्रकार अमित मरवाहा.पट्टी (तरनतारन)।
अभी अभी पंजाब के एक क्षेत्र से बहुत बड़ी खबर सामने आई। खबर पंजाब के जिला तरनतारन के कस्बा पट्टी क्षेत्र से जुड़ी है। बताया जा रहा है कि यहां पर छत गिर चुकी है। यह हादसा तब हुआ जब श्री अखंड साहिब का भोग पड़ रहा था। इस हादसा में 1 की मौत, जबकि, 2 दर्जन के करीब घायल होने का समाचार प्राप्त है। पुलिस तथा प्रशासन की अलग-अलग टीम जांच पड़ताल करने में जुट चुकी है। अभी तक हादसे का सही कारण सामने नहीं आ पाया है। घटना गांव सभरा की बताई जा रही है। पता चला है कि श्री अखंड पाठ साहिब का भोग एक सरपंच के करीबी आवास पर चल रहा था।
यह था पूरा मामला
सरपंच अवतार सिंह ने बताया कि हरभजन सिंह लवली ने श्री अखंड पाठ साहिब करवाया गया। भोग के मौके पर गांव के लोग और हरभजन सिंह लवली के रिश्तेदार पहुंचे। श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग के बाद मेहमानों को चाय पिलाने की तैयारी की जा रही थी। इस दौरान कमरे की वह छत गिर गई जिस पर मेहमान बैठ कर चाय पानी पीने के लिए इंतजार कर रहे थे। छत गिरने से गुरप्रीत सिंह (निवासी हरि के पतन) नामक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 दर्जन के करीब लोग घायल हो गए।सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से पट्टी के सरकारी अस्पताल दाखिल करवाया गया है। उधर, डीएसपी कमलप्रीत सिंह मंड ने बताया कि सभी घायलों को पट्टी के अस्पताल में दाखिल करवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों में महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं।