SNE NETWORK.TARN-TARAN.
21 लाख रुपये की ठगी का शिकार हुए पीड़ित परिवार का सब्र टूट गया। पिछले एक महीने से ठगों के घर के सामने पक्का मोर्चा लगाकर बैठे जयपाल सिंह के बुजुर्ग माता-पिता भोला सिंह और मंजीत कौर ने निराश होकर गांव ब्रह्मपुरा स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए। मामला, अमेरिका भेजने के नाम पर रिश्तेदार से ठगी करने से जुड़ा है ।
तरनतारन के गांव ब्रह्मपुरा निवासी भोला सिंह और मंजीत कौर ने बताया कि वे सर पर कवन बांध तड़के साढ़े तीन बजे पानी की टंकी पर चढ़ गए। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपी परिवार ने धोखे से जमानत ले ली और अब रुपये वापस करने से साफ मना कर रहे हैं। भोला सिंह और मंजीत कौर ने कहा कि अगर उन्हें रुपये वापस नहीं मिले तो वे टंकी से छलांग लगा देंगे।
क्या है पूरा मामला
चांगली गांव के निवासी जयपाल सिंह की ब्रह्मपुरा गांव के सतनाम सिंह के साथ दूर की रिश्तेदारी है। 2023 में सतनाम सिंह की बेटी हरप्रीत कौर मलेशिया के रास्ते अमेरिका गई थी। सतनाम सिंह, उनकी पत्नी परमजीत कौर, बेटा जगपाल सिंह और छोटी बेटी हरजोत कौर ने जयपाल को अमेरिका भेजने के लिए 30 लाख रुपये की मांग की थी, लेकिन 25 लाख रुपये में बात तय हो गई। जयपाल सिंह के पिता भोला सिंह ने जमीन बेचकर 21 लाख रुपये जुटाए और बाकी 4 लाख रुपये का कर्ज लेकर आरोपियों को दे दिए।
दबाव बढ़ने पर आरोपियों ने 4 लाख रुपये वापस कर दिए
दबाव बढ़ने पर आरोपियों ने 4 लाख रुपये वापस कर दिए और बाकी 21 लाख रुपये देने से इनकार कर दिया। 2 जनवरी को जयपाल ने एसएसपी संगरूर को आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। 20 अप्रैल को सतनाम सिंह, उनके बेटे जगपाल सिंह और बेटी हरजोत कौर के खिलाफ थाना सदर धूरी में 420, 406 और 120-बी में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया।
अब मामला पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंच चुका है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों की जमानत रद्द करवाने के लिए याचिका दाखिल की है, जिसका फैसला आना अभी बाकी है।