TARN-TARAN BREAKING—गोलियों से भून डाला सरपंच…मौके पर मौत……क्षेत्र में दहशत का माहौल…अब तक पुलिस के हाथ खाली

GUNSHOT SNE NEWS IMAGE (FILE PHOTO)

वरिष्ठ पत्रकार.तरनतारन। 

गांव लालूगुमन के मौजूदा सरपंच प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक पर सवार होकर आए 2 युवकों ने उन पर गुरुद्वारा से बाहर गोलियां चलाईं। इसमें उनके साथ एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है। प्रताप सिंह हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में जीतकर सरपंच बने थे। मृतक के परिजनों का आरोप है कि चुनाव के दौरान हुई रंजिश में ही प्रताप सिंह की हत्या की की गई है।

परिजनों के मुताबिक, आज दोपहर करीब 1 बजे सरपंच प्रताप सिंह स्थानीय गुरुद्वारे में माथा टेकने गए थे। जब वह वहां से अपने साथी के साथ लौट रहे थे, तो गुरुद्वारे के बाहर ही अचानक तेजी से 2 युवक बाइक पर सवार होकर आए। उन्होंने सरपंच और उनके साथी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इस फायरिंग में सरपंच के सीने पर गोली लगी, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं, उनके साथ आए व्यक्ति को भी गोली लगी है, जिससे वह घायल है। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।


जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे तरनतारन के SSP अभिमन्यु राणा ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है और शूटर को पकड़ने के लिए छापे मारे जा रहे हैं। जल्द ही इस मामले को ट्रेस कर दिया जाएगा। उधर, परिजनों का कहना है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं।

100% LikesVS
0% Dislikes