TARN TARAN ENCOUNTER—ये था वो बदमाश……पुलिस-जनता के बीच था खौफ…..अब हो गया ढेर

PISTOL NABBED BY GANGSTER TARNTARAN 26.11.24

वरिष्ठ पत्रकार.तरनतारन। 

सीआईए स्टाफ और बदमा​​​​​​श के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ देर रात पंजाब के जिला तरनतारन पास एक गांव में हुई।  इसमें बदमाश युवराज सिंह के पांव में गोली लगी है। गैंगस्टर हरप्रीत सिंह बाबा गैंग का सदस्य बताया जा रहा है। पता चला है कि पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर एक उचित इनाम रखा था। फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। मौके पर पुलिस के शीर्ष अधिकारी पहुंच गए, हर पहलू पर जांच की जा रही है। 


जानकारी के अनुसार तरन तारन सीआईए पुलिस को सूचना मिली कि गैंगस्टर हरप्रीत सिंह बाबा गैंग के साथ संबंधित युवराज सिंह तरनतारन में घूम रहा है। इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस टीम गांव जमास्तपुर को जाने वाले रास्ते में रोही पुल के पास पहुंची तो मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी हुए फायरिंग की तो एक गोली मोटरसाइकिल सवार बदमाश की टांग में लगी। पुलिस ने इसके बाद उसे दबोच लिया। बदमाश के पास से 45 बोर का एक पिस्टल और मैगजीन बरामद हुए हैं।

घटना स्थल पहुंचे तरन तारन के एसएसपी अभिमन्यु राणा ने कहा कि पकड़ा गया बदमाश युवराज सिंह जेल में बंद गैंगस्टर हरप्रीत बाबा गैंग से जुड़ा है। इस पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जवाबी फायरिंग में इसकी टांग में गोली लगी है। उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इलाज के बाद उससे पूछताछ की जाएगी।

100% LikesVS
0% Dislikes