TARN-TARAN NEWS-700 करोड़ हेरोइन मामले में एक वांछित की गिरफ्तारी, अफगानिस्तान से जुड़े थे तार

वरिष्ठ पत्रकार.तरनतारन। 


यहां पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दबिश दी। बताया जा रहा है कि 700 करोड़ हेरोइन मामले में एक वांछित की गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तार अपराधी अमृतपाल सिंह को टीम अपने साथ
ले गई। इस बात की पुष्टि एनआईए के एक वरिष्ठ प्रवक्ता ने की। 

बता दें कि वर्ष 2022 में सीमा शुल्क विभाग ने 102 किलोग्राम हेरोइन अटारी चेक पोस्ट से बरामद की थी। जांच-पड़ताल में कुछ 3 अपराधियों का नाम सामने आया था। 2 को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि, अन्य अपराधी अमृतपाल सिंह तरनतारन से गिरफ्तार कर लिया गया। गहनता से की गई जांच पड़ताल में सामने आया कि कथित अपराधियों के तार अफगानिस्तान के रहने वाले कुख्यात तस्करों के साथ जुड़े हुए हैं। उन्हें पैसे हवाला तथा बैंक के माध्यम से पहुंचाए गए। इस बात का प्रमाण एनआईए के पास हैं। इसी के आधार पर एनआईए ने गिरफ्तार किया। 

क्या था पूरा प्रकरण..जानिए खास रिपोर्ट में… 

सीमा शुल्क विभाग ने 24 तथा 26 अप्रैल, 2022 को 2 किस्तों में कुल 102.784 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी, जिसकी अनुमानित कीमत 700 करोड़ रुपये थी। ड्रग्स अमृतसर के अटारी में एकीकृत चेक पोस्ट के माध्यम से अफगानिस्तान से आई थी।

बता दें कि शुरुआत में यह मामला सीमा शुल्क विभाग ने दर्ज किया था। हालांकि बाद में जांच एनआईए ने अपने हाथ में ले ली थी।

100% LikesVS
0% Dislikes