वरिष्ठ पत्रकार.तरनतारन।
हरियाणा के जिला फतेहाबाद में जिला तरनतारन की झब्बाल टीम ने दबिश दी। टीम पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के आवास पर पहुंची। पिछले दिनों झब्बाल के सरकारी बैंक में डकैती को अंजाम देने वाले कथित अपराधी के मोबाइल लोकेशन यहां पर पाई गई। फिलहाल, कथित अपराधी पुलिस के हाथ नहीं लगा। दबिश सेवानिवृत्त लिपिक (क्लर्क) के यहां हुई। बताया जा रहा है कि वह कथित अपराधी का रिश्तेदार है। संभावना जताई जा रही है कि वारदात के उपरांत यहां छिपा हुआ था।
बताते चलें कि पिछले माह फरवरी में झब्बाल के स्टेट बैंक आफ इंडिया में डकैती हुई थी। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले का चेहरा हेलमेट से ढका हुआ था। पुलिस ने सूत्रों से पता लगाया तो उसकी पहचान हुई। लेकिन, पुलिस ने अभी तक उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया। मोबाइल लोकेशन हरियाणा के फतेहाबाद में स्थित लघु सचिवालय का पता लगा। आधा पुलिस टीम ने सोमवार सुबह दबिश दी। पता चला है कि यह आवास सेवानिवृत्त लिपिक (क्लर्क) अजमेर का है। पुलिस ने लगभग 2 घंटा पूछताछ की। देर सायं वहां से वापस जिला तरनतारन लौट गई। जांच में पता चला है कि कथित अपराधी पूर्व अधिकारी का दूर का रिश्तेदार है।