तरनतारन ब्रेकिंग—-पंजाब के इस क्षेत्र में घुसा पाक ड्रोन, 21 बार चली गोलियां 2 इलू बम से खदेड़ा, सर्च अभियान जारी

सांकेतिक तस्वीर

वरिष्ठ पत्रकार अमित मरवाहा.तरनतारन।

पाकिस्तानी ड्रोन भारत की सरहद के अंदर आ घुसा। मामला पंजाब के सरहदी क्षेत्र  जिला तरनतारन के अधीन क्षेत्र बीओपी केएस वाला का बताया जा रहा हैं। घटनाक्रम सोमवार-मंगलवार की मध्यकालीन रात्रि ढाई बजे का हैं। पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने अंधेरे में 21 राउंड फायर और 2 रोशनी वाले गोले भी छोड़े। तड़के डेरा उक्त क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया। इस बात की पुष्टि सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष प्रवक्ता ने की।

अधिक जानकारी देते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की मध्यकालीन रात्रि करीब ढाई बजे  पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुसा । यह ड्रोन भारतीय सीमा में लंबे समय तक रहा। जवानों ने अंधेरे में 21 राउंड फायर और 2 रोशनी वाले गोले भी छोड़े।  

मंगलवार की सुबह सीमा सुरक्षा बल एवं पुलिस की संयुक्त टीम सहित संबंधित क्षेत्र में गश्त अभियान चलाया। खबर लिखे जाने तक सर्च जारी थी। फिलहाल, किसी प्रकार से संदिग्ध चीज मिलने की कोई बात सामने आने की पुष्टि नहीं हो पाई। 

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा हैं। प्रतिदिन ड्रोन के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में हेरोइन हथियार भेजने में लगा रहता हैं। लेकिन, देश की सीमा सुरक्षा बल पाकिस्तान के नापाक इरादों को हर बार नाकाम कर देते हैं। 

सांकेतिक तस्वीर

100% LikesVS
0% Dislikes