तरनतारन ब्रेकिंग…भीषण सड़क दुर्घटना में 2 महिला सहित कुल 4 की मौत…..100 की गति पार चल रही थी स्विफ्ट कार बाइक को बचाते समय चालक खोया कार का संतुलन….डिवाइडर से टकराते हुए सीधे मारुति कार में जा टकराई

फोटो कैप्शन.... फुटपाथ पर चढ़ी दुर्घटनाग्रस्त स्विफ्ट कार। (छाया पवन कुमार)। »éL¤ ÙæÙ·¤ Îðß ØêçÙßçâüÅUè ×ð¢ ÂðǸUô¢ âð ç»ÚUð ˆÌðÐ çÁÙ·¤ô ¥Õ Èð´¤·¤Ùð ·¤è ÕÁæ° ÎôÕæÚUæ ÂýØô» ×ð¢ ÜæØæ ÁæÌæ ãUñÐ âÕüÁèÌ ¨âãUÐ

अमित मरवाहा.निशान सिंह सहोता.हरिके पट्टी (तरनतारन)।

फोटो कैप्शन…. बुरी तरह से सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हुई मारुति-800 कार। (छाया पवन कुमार)

यहां पर दो कारों की आपस में भीषण टक्कर हो गई। मामला पंजाब के जिला तरनतारन के हरीके में स्थित नेशनल हाईवे जम्मू-कश्मीर का राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित एक कस्बा का बताया जा रहा हैं। सड़क दुर्घटना सोमवार की सुबह की बताई जा रही हैं। इस हादसे में 2 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो चुकी हैं। हादसा इतना भीषण था कि एक स्विफ्ट कार लगभग 200 मीटर तक पलट गई। चारों तरफ परखच्चे उड़ गए। प्रत्यदर्शियों में एक महिला ने जब इस हादसे को देखा तो बेहोश हो गई। पता चला है कि स्विफ्ट कार डेरा बाबा नानक से फिरोजपुर की तरफ जा रही थी। 

सूचना मिलने पर थाना पट्टी के एसएचओ हरजीत सिंह पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। मृतकों के शवों को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पट्टी के शवगृह में रखवा दिया गया। फिलहाल, किसी की पहचान नहीं हो पाई। उक्त कार के दस्तावेज की मदद से मरने वालों की स्वजनों का पता लगाया जा रहा हैं। फिलहाल, इलाके में काफी अफसोसजनक एवं दहशत का माहौल हैं। 

पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि स्विफ्ट कार के सामने से एक बाइक ने कट मारा। कार तेज रफ्तार थी। कार डिवाइडर पर चढ़ गई। सामने से आ रही मारुति कार को टक्कर मार दी। इनमें सवार 2 महिलाओं सहित मौके पर ही कुल 4 की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्विफ्ट कार की गति 100 से पार थी, इसलिए ब्रेक लगाने की चक्कर में चालक अपना संतुलन खो बैठा। 

सीसीटीवी तथा हर पहलू पर जांच जारी—पुलिस

पुलिस के मुताबिक, सड़क दुर्घटना सुबह 10-11 बजे का हैं।  सूचना मिलने पर पुलिस टीम वहां पर पहुंची। सभी लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक सभी की सांसे थम चुकी थी। कुल चार की मौत हुई हैं। 108 एंबुलेंस की मदद से शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पहचान के लिए रखवा दिया। हादसे की प्रमुख कारण क्या रहा हैं, इसके लिए पास में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली। प्राथमिक जांच में सामने आया कि कार चालक एक बाइक को बचाने की खातिर अपनी कार का संतुलन खो बैठा। कार सामने से आ रही मारुति-800 से टकरा गई। पुलिस ने हर पहलू से जांच कर रहीं हैं। मरने वालों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई। 

100% LikesVS
0% Dislikes