तरनतारन में हुआ बड़ा हादसा….ड्रेन की सफाई करते वक्त 5 मजदूर जमीन में दबे….एक की अस्पताल में हुई मौत, जांच के आदेश जारी

वरिष्ठ पत्रकार अमित मरवाहा.तरनतारन।  

ऊपरी बारी दोआब नहर (यूबीडीसी) डिफेंस ड्रेन की सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। हादसा तरनतारन के कस्बा खालड़ा का बताया जा रहा हैं। 5 मजदूर मिट्टी में दब गए, जबकि, एक की अस्पताल में ले जाते समय मृत्यु हो गई। शव को सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया। चार का इलाज चल रहा हैं। प्राथमिक पड़ताल में सामने आया की कि तोंदे के अचानक गिरने की वजह से हादसा हुआ। हादसा गुरुवार की सुबह साढ़े ग्यारह के आसपास का बताया जा रहा हैं। इस बात की प्रशासन ने पुष्टि कर दी। लगभग इस काम में 22 मजदूर जुटे हुए थे। इस पूरे प्रकरण को लेकर प्रशासन की तरफ से जांच-पड़ताल आरंभ कर दी गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ड्रेन विभाग की ओर से सीमावर्ती कस्बा खालड़ा के समीप गांव कलसियां खुर्द स्थित यूबीडीएस डिफेंस ड्रेन की सफाई का काम शुरू करवाया गया था। ड्रेन विभाग के अधिकारी चानण सिंह भट्टी ने बताया कि  सुबह चल रही सफाई के काम के दौरान करीब 22 मजदूर काम कर रहे थे कि सुबह करीब 11 बजे मिट्टी का तोंदा अचानक गिरा, तोंदे के नीचे पांच मजदूर आ गए।

हादसे में प्रभावित लोगों की पहचान

चार मजदूरों को विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि गांव डल्ल निवासी चानण सिंह नामक मजदूर को गंभीर हालत में बाहर निकालते ही कस्बा खालड़ा के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर मजदूर की मौत हो गई, जबकि सुरक्षित निकाले गए मजदूरों में हरचंद सिंह निवासी गांव डल्ल, शेर सिंह, सुखविंदर सिंह, रणजीत सिंह (तीनों निवासी) गांव वां तारा सिंह के रहने वाले हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes