एसएनई न्यूज़.बारामुला/कश्मीर/गुजरात
देश का सबसे कुख्यात आतंकी तथा 15 साल पहले गुजरात की धरती को दहलाने वाले बिलाल असलम को बारामूला से गुजरात एटीएस की विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया। इस बात की पुष्टि बारामुला पुलिस ने कर दी। वर्ष 2006 में अहमदाबाद के कालूपुर स्टेशन में बम धमाके से कई बेकसूरों की जान तथा गंभीर रूप से यात्री घायल हो गए थे। इस पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड बिलाल अब तक फरार चल रहा था।
अधिकारी जानकारी देते एटीएस गुजरात के प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें अपने किसी खास सूत्र से इतलाह मिली थी कि बिलाल बारामुला इलाके में है। उन्होंने स्थानीय पुलिस के साथ तालमेल किया तथा बाजार में घूम रहे असलम बिलाल को गिरफ्तार कर लिया। किसी प्रकार से कोई संदिग्ध सामान मिलने के बारे अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल जांच चल रही है।
बताया जा रहा है कि बिलाल को यहां की विशेष अदालत में पेश किया जा रहा है। ट्रांजिट रिमांड लेकर एटीएस अपने साथ गुजरात लेकर जा रही है। दावा किया गया है कि इस केस के साथ जुड़ी जानकारियों का पता लगने पर बड़ा खुलासा किया जाएगा।