आतंकी ट्रेनिंग-ओसामा का पिता उसैदुर रहमान इस मॉड्यूल का निकला ”मास्टरमाइंड”

पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा- दुबई में बैठकर अंडरवलर्ड तथा आईएस के इशारे पर चला रहा है नेटवर्क 

एसएनई न्यूज़.दिल्ली।

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में मौजूद छह आतंकियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान में आतंकी ट्रेनिंग लेने वाले ओसामा के पिता उसैदुर रहमान इस मॉड्यूल के मास्टरमाइंड है। ओसामा ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसके पिता उसैदुर रहमान इस समय दुबई में है और वह वहां मदरसा चलाता है। वही इस मॉड्यूल के मास्टरमाइंड हैं।

 दिल्ली पुलिस ने उसैदुर रहमान और हुमैद उर रहमान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने के लिए सीबीआई को पत्र लिखा है। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ ऐसे चैट मिले है, जिनके आधार पर उसैदुर रहमान को मास्टरमाइंड कहा जा सकता है। दिल्ली पुलिस को ये भी आशंका है कि ओसामा का चाचा हुमैद उर रहमान भारत छोड़कर फरार न हो जाए। इसलिए उसके खिलाफ एलओसी खोली गई है।

स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों के अनुसार ओसामा का चाचा भी इस मॉड्यूल का बेहद महवपूर्ण सदस्य है। उसे भी संदिग्धों से जुड़े कई काम सौंपे गए थे। उसी पर गिरफ़्तार जीशान को रेडिकलाइज कर पाकिस्तान में ट्रेनिंग दिलाने के लिए भेजने का आरोप है। प्रयागराज के रहने वाले हुमैद उर रहमान की तलाश में दिल्ली पुलिस की टीमें कई जगह छापेमारी कर रही है।

50% LikesVS
50% Dislikes