इस हिंसा का मामला पहुंचा हाईकोर्ट….सरकार-प्रशासन पर लगा ये संगीन आरोप, मामले की आज होगी सुनवाई 

एसएनई नेटवर्क.बंगाल। 

बंगाल में रामनवमी हिंसा की जांच का मामला अब कलकत्ता हाई कोर्ट तक पहुंच गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल पुलिस और प्रशासन द्वारा जांच में सहयोग नहीं करने का संगीन आरोप लगाया है।

उल्लेखनीय है कि रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा की चल रही जांच एनआईए कर रही है। कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है। मामले की सुनवाई गुरुवार को हो सकती है।

यह लगा आरोप


एनआईए ने बुधवार को कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। एनआईए ने बंगाल पुलिस प्रशासन पर रामनवमी हिंसा की चल रही जांच में असहयोग का आरोप लगाया है। साथ ही राज्य प्रशासन पर मामले से संबंधित दस्तावेज उन्हें सौंपने की प्रक्रिया में देरी करने का भी आरोप लगाया है। इससे पहले एनआईए इसी शिकायत के साथ कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा की एकलपीठ में गई थी। हाल ही में, न्यायमूर्ति मंथा को डिवीजन-बेंच न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था। इसलिए एनआईए ने अब इस मामले को न्यायमूर्ति सेनगुप्ता की पीठ के सामने उठाया है। पीठ ने याचिका स्वीकार कर ली है और मामले की सुनवाई गुरुवार को होगी।

100% LikesVS
0% Dislikes