अलगाववादी गुट घाटी में विस्थापितों के लिए पैदा कर रहे भयं का माहौल
एसएनई न्यूज़.श्रीनगर।
ऐसे समय में जब सरकार विस्थापितों की घाटी में वापसी के लिए ठोस उपाय कर रही है, इसी बीच एक साजिश के तहत कश्मीरी पंडितों और पुलिसकर्मियों को आतंकी निशाना बना रहे हैं। बदल रहे कश्मीर में फिर माहौल बिगाड़ने की नापाक कोशिशें की जा रही हैं। पिछले कुछ दिनों में घाटी में कश्मीरी पंडितों, दूसरे राज्य के लोगों और सुरक्षाबलों पर हमले तेज हो गए हैं। इसे घाटी में दहशत फैलाने के प्रयास से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
अनुच्छेद-370 हटने के बाद अलगाववादी तत्व ऐसा माहौल पैदा करना चाहते हैं जिससे यह संदेश जाए कि घाटी में लौटने के हालात ठीक नहीं है। वह अपनी मौजूदगी का एहसास करवाने के लिए पुलिसकर्मियों जैसे सॉफ्ट टारगेट को निशाना बना रहे हैं।
कश्मीर संभाग में कुलगाम जिले के वनपुह गांव में शुक्रवार को आतंकियों की बर्बरता ने एक हंसते-खेलते कश्मीरी पंडित बंटू शर्मा के परिवार की खुशियां छीन लीं। आतंकियों ने इस घर के इकलौते चिराग को बुझा दिया। वह घर में अकेला कमाने वाला था।