स्कूल के अंदर घुसकर आतंकियों ने दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी
तीन के भीतर पांच लोग बन चुके आतंकियों की गोली का शिकार
उप-राज्यपाल ने जताई संवेदना, कहा-मृतकों के परिजनों के आंसुओं का हिसाब जरूर किया जाएगा
एसएनई न्यूज़.श्रीनगर।
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के सफाकदल इलाके में गवर्नमेंट ब्यॉज हायर सेकेंडरी स्कूल के अंदर घुसकर आतंकियों ने दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी। पिछले तीन दिन में आतंकियों ने पांच लोगों की हत्या की है। इन घटनाओं की वजह से समुदाय के लोगों में रोष है।
गुरुवार को हमले में मारे गए शिक्षकों की पहचान स्कूल की प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और शिक्षक दीपक चंद के रूप में हुई है।आतंकी हमलों को लेकर जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आतंकी हमले कश्मीर में बढ़ती पर्यटकों की आमद और नियोजित औद्योगिक निवेश की पृष्ठभूमि में एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा हैं। पिछले कुछ दिनों में बहुत दुखद घटनाएं हुईं हैं। जान गंवाने वाले लोगों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।
सिन्हा ने कहा कि मृतकों के परिजनों के आंसुओं का हिसाब जरूर किया जाएगा, दुश्मनों को छोड़ा नहीं जाएगा। सुरक्षाबलों के साथ इस मामले पर विस्तृत चर्चा हुई है।