शुक्रवार को पैर फिसलने की वजह से बह गया था मृतक, दो दिन तक चले स्थानीय प्रशासन की तलाश उपरांत सुबह पानी में तैरता मिला शव
बिनय महाजन. नुरपूर (धर्मशाला)।
रविवार सुबह पौंग-डैम के पास एक शव तैरता पाया गया। शव की पहचान धर्मशाला के रहने वाले राकेश कुमार के तौर पर हुई। पुलिस ने शव धर्मशाला के सरकारी अस्पताल के शवगृह में पहचान के लिए रखवा दिया।
इस घटनाक्रम की इतलाह मृतक के परिजनों को पुलिस ने दे दी। बताया जा रहा है कि मृतक काफी गरीब परिवार से संबंध रखता है। ढाबा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार राकेश अपने दोस्तों के संग पौंग डैम के पास आया था। पैर फिसलने की वजह से डैम में डूबने से लापता हो गया। प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से लगातार शव ढूंढने का प्रयास किया। जबकि, दो दिन तक शव नहीं हासिल हुआ। सुबह तैरता हुआ शव किसी राहगीर ने देखा तो इसकी इतलाह पास में स्थित पुलिस थाना में दी।
पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाल लिया। परिवार को जानकारी मिली तो घटनास्थल पर पहुंचा। घर में मातम का माहौल है तथा हर किसी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम होने के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिया जाएगा।
बताते चलें कि पोंग डैम में पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से यहां का जलस्तर काफी बढ़ चुका है। इसलिए प्रशासन की तरफ से भी नागरिक को अपील की कि है कि यहां आसपास घूमने में थोड़े दिन के लिए दूरी बनाए रखें।