एसएनई न्यूज़.नीलगिरी (तमिलनाडु)।
तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में आदमखोर बाघ का आतंक मचा हुआ है। तीन लोगों को अपना शिकार बना लिया। तमिलनाडु वन विभाग ने आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। ऐसे में जिला कलेक्टर ने लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की।
जानकारी के मुताबिक, नीलगिरी जिले में आदमखोर बाघ की वजह से दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। हालात इतने खराब हैं कि कुछ लोग को दैनिक कार्यों के लिए भी बाहर नहीं जा रहे। दरअसल, पिछले कई दिन में आदमखोर बाघ ने तीन लोगों को जान से मार डाला। इसके बाद प्रशासन और वन विभाग हरकत में आ गया।
जिला कलेक्टर दिव्या ने बताया कि रविवार (26 सितंबर) को लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि लोगों की आवाजाही जारी रहने वाले आदमखोर बाघ झाड़ियों में छिपा रहेगा और उसे पकड़ने में दिक्कत होगी।
बता दें कि दो दिन पहले बाघ ने एक गड़रिए को जान से मार डाला था। इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आदमखोर को पकड़ने के लिए चार जगह पिंजरे लगा दिए हैं। साथ ही, उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।