कब्जे से 4 विदेशी पिस्टल, 8 मैगजीन, 1 किलोग्राम हेरोइन, 2.75 लाख रुपए भारतीय मुद्रा बरामद, पाक से जुड़े है तार
एसएनई न्यूज़/ अखनूर (जम्मू)।
जम्मू स्पेशल ऑपरेशन टीम ने कुख्यात आतंकी को गिरफ्तार करने का दावा किया। गिरफ्तारी रविवार को हुई, जबकि पूछताछ में अखनूर के पास एक संदिग्ध बैग मिला। तलाशी लेने पर उसमें 4 विदेशी पिस्टल, 8 मैगजीन, 1 किलोग्राम हेरोइन, 2.75 लाख रुपए भारतीय मुद्रा बरामद हुई। कथित आरोपी कश्मीर निवासी आतंकी सुनैन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया। प्राथमिक जांच मे सामने आया है कि कथित आतंकी के निशाने पर दिल्ली का कोई वीआईपी था। फिलहाल, उस वीआईपी के बारे पुलिस ने नाम की अधिकारिक पुष्टि नहीं की।
सीमा सुरक्षा बलों को भारत-पाक सीमा पर स्थित अखनूर से एक संदिग्ध बैग हासिल हुआ। बैग से 4 विदेशी पिस्टल, 8 मैगजीन, 1 किलोग्राम हेरोइन, 2.75 लाख रुपए भारतीय मुद्रा बरामद हुए। इस सामान की चेकिंग करने के बाद पुलिस के हवाले कर दी गई। कथित आतंकी ने इस बैग को जानबूझकर छुपाया था, ताकि बच निकलने के बाद इस सामान सहित दिल्ली रवाना हो गए, जबकि उससे पहले ही उसे दबोच लिया गया।
बताया जा रहा है कि आतंकी जम्मू में ओजी वर्करों के पास ठहरा था। वहां का एक वर्कर, उसे स्कूटी में बैठा कर रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए जा रहा था। उसका पीछा जम्मू ऑपरेशन सेल की टीम कर रही थी। स्टेशन के पास उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में ओजी के वर्कर भी इस सेल की रडार पर आ चुके है। दावा किया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस केस के संबंध में जम्मू पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है।