मानव तस्करी मामले में C.B.I के हाथ लगा अहम सबूत…….देश ही नहीं विदेश से जुड़ रहे तार, गिरफ्तारियों के लिए धड़ाधड़ छापेमारी

वरिष्ठ पत्रकार.दिल्ली। 

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मानव तस्करी मामले की जांच का विस्तार बढ़ाते हुए कश्मीर में रविवार को दबिश दी। टीम ने रूस सेना में जबरदस्ती भर्ती कर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में शामिल होने वाले लगभग 1 दर्जन पीड़ित परिवार के बयान दर्ज करने के लिए पहुंची। पता चला है कि उन्हें काफी सबूत हासिल हुए, जिनके तार भारत-रुस के एजेंटों के साथ जुड़ रहे है। 

बता दें कि सीबीआई ने 8 मार्च को भारतीय व्यक्तियों को युद्ध क्षेत्र में फंसाने वाले मानव तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था। इसमें रूस में स्थित एजेंटों सहित प्रमुख सूत्रधारों की पहचान की गई है। इन एजेंटों ने भारतीय युवाओं को रूस में नौकरी की शानदार पेशकश का प्रलोभन दिया, ताकि बाद में उन्हें रूस-यूक्रेन संघर्ष में सैन्य भागीदारी के लिए मजबूर किया जा सके।


पुलवामा के 31 वर्षीय इंजीनियरिंग ग्रेजुएट यूसुफ ने शुरू में दुबई में नौकरी के अवसरों की तलाश की, लेकिन झूठे वादों से गुमराह हो गए। अंततः वह रूसी सेना के लिए भाड़े के सैनिक के रूप में युद्ध में फंस गए। उनके परिवार ने यूक्रेन सीमा पर उनकी खतरनाक स्थिति के बारे में बताया और सरकार से उनकी सुरक्षित वापसी के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। परिवार का आरोप है कि यूट्यूबर फैजल खान द्वारा लालच दिए जाने के बाद  पिछले साल 14 दिसंबर को अच्छी नौकरी की तलाश में वह दुबई चले गए थे। लेकिन उस युवक को क्या पता था कि उसे युद्ध में शामिल कर दिया जाएगा।

100% LikesVS
0% Dislikes