5-एके-47, 8 विदेशी पिस्टल, 70 हथगोले बरामद, बड़ी वारदात को अंजाम देने का था इरादा
मारे गए सभी मिलिटेंट पाक कश्मीर के रहने वाले, घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन दौरान सेना के जवानों के साथ तीन घंटे चली मुठभेड़
एसएनई न्यूज़.श्रीनगर।
भारतीय सेना ने उरी के पास रामपुर में आतंकियों की बड़ी नापाक कोशिश को नाकाम करते हुए मुठभेड़ दौरान मार गिराया। मरने वाले तीनों दहशतगर्द पाकिस्तान के कश्मीर के इलाके के रहने वाले है। फिलहाल , सेना ने इनकी पहचान की कोई पुष्टि नहीं की। इनके कब्जे से 5-एके-47, 8 विदेशी पिस्टल, 70 हथगोले बरामद हुए। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मरने वाले आतंकी भारत के श्रीनगर के सेना कैंप तथा सरकारी संस्थानों को उड़ाने की कोशिश में थे। इस बात की पुष्टि वीरवार को चिगर कोर के कमांडर जनरल डीपी पांडे ने की।
अधिक जानकारी देते कहा कि हमारी सुरक्षा एजेंसियों को रामपुर जंगल में उस पार के दहशतगर्द के छिपे होने का पता चला था। सेना ने घने जंगलों में अपना सर्च ऑपरेशन चलाया। आतंकियों की तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। इस तरह से सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरु कर दी। पता चला है कि फायरिंग लगभग तीन घंटे तक चली। इस दौरान जांबाज सेना ने तीनों दहशतगर्दों को अपनी गोलियों से मार गिराया। सच्र आप्रेशन दौरान तीनों के शव हासिल कर लिए गए तथा इनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार गोला बारूद बरामद किया गया।
वीरवार को शोपियां में सेना एक आतंकी को मुठभेड़ दौरान मार गिराया। इस आतंकी की गोली से एक दिन पहले स्थानीय नागरिक की मौत हो गई। उसके बाद सेना ने इस आतंकी को मार गिराने की योजना बना ली। आतंकी की पहचान अनायत अशरफ डार के तौर पर हुई।
अफगान दहशतगर्द भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने भारतीय सेना तथा सुरक्षा बलों को आगाह करते हुए कहा कि पाक की तरफ से अफगान के नामी दहशतगर्द भारत की सीमा भीतर कभी भी घुस सकते है। इसके लिए आने वाले समय में सेना तथा सुरक्षा बलों , स्थानीय पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। इधर, इस चेतावनी के बाद सेना तथा अन्य सुरक्षा कर्मी हर प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए तैयार हो चुके है। बताया जा रहा है कि इन्हें पाक की आईएसआई तथा वहां की सरकार इस काम के लिए मदद पहुंचा रही है।