श्रीनगर में आतंकियों की गोली से तीन की मौत….मरने वालों में एक पुराना कश्मीरी पंडित, दहशत का माहौल

आंतकियों की तलाश में सेना का सर्च अभियान जारी

एसएनई न्यूज़.श्रीनगर।

श्रीनगर मंगलवार की देर शाम उस समय फिर से दहल गया, जब आतंकियों की गोली से एक कश्मीरी पंडित सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान बिंदरु मेडिकोज के  संचालक माखनलाल बिंदरु, गैर स्थानीय निवासी वरिंदर पासवान, गांव भागलपुर, बिहार, हाजिन इलाका निवासी मोहम्मद सूफी के तौर पर हुई। इलाके में दहशत का माहौल है। आतंकियों ने हमला श्रीनगर के तीन जगह पर किया। सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों की तलाश तेजी से कर दी। 


जानकारी मुताबिक , लाल चौक में मंगलवार की शाम बिंदरु मेडिकोज के संचालक कश्मीरी पंडित बिंदरु को गोली मार दी। गोली लगने के बाद अस्पताल लेकर गए। वहां के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस हमले के जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल ने ट्वीट कर इस हमले की निंदा की। पीड़ित परिवार के समक्ष संवेदना जताई। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बिंदरु एक दयालु इंसान थे। आतंकियों ने कायरना हरकत को अंजाम दिया। मृतक के परिवार प्रति दुख जताया। मुफ्ती महबूबा ने घटना की घोर शब्दों में निंदा की तथा कहा कि आतंकियों ने एक कायरना हरकत की। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। 

50% LikesVS
50% Dislikes