एसएनई न्यूज़.दिल्ली।
अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने पर पूरे विश्व को इस बात की चिंता सता रही है कि वहां का आतंकवाद हर देश के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। खासकर , भारत में तालिबान के कब्जा जमाने के बाद कई प्रतिक्रियाएं सामने से आ रही है।
देश के सीडीएस जनरल बिपिन रावत का एक बयान उनके ट्विटर अकाऊंट में काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने साफतौर पर कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने से मानवता के अलावा पूरे विश्व को खतरा है। क्योंकि तालिबान के अधिकतर नेता ही आतंकी गतिविधियों से जुड़े हुए है।
उन्होंने इस बात का अंदेशा जताया की कि आने वाले दिनों में अफगानिस्तान में हालात काफी भयंकर होने जा रहे है। उस देश का आगे क्या होगा, इस बारे तो आने वाला वक्त ही तय करेगा। सीडीएस के बयान से यह बात तो स्पष्ट हो जाती है तालिबान का खतरा पूरे विश्व में मंडरा रहा है।