माहौल बिगाड़ने के लिए पाक के इशारे पर अब कश्मीर में हिंदू-सिख को बनाया जा रहा है निशाना
सूचना-लगभग एक दर्जन के करीब आतंकियों-सेना के बीच पुंछ सेक्टर में चल रही है मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर
नितिन धवन. पुंछ/गुरदासपुर
अभी-अभी जम्मू-कश्मीर के सीनियर अधिकारियों से जानकारी हासिल हुई है कि पुंछ सेक्टर में घुसपैठ करने वाले पाक-समर्थित तालिबानी आतंकियों की गोली से जिला गुरदासपुर की तहसील बटाला , कस्बा अलीवाल के गांव चट्ठा के रहने वाले मंदीप सिंह के अलावा कुछ चार सैनिकों की मौत हुई। जबकि, सेना ने जांबाजी का परिचय देते हुए तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकियों की कुल संख्या लगभग एक दर्जन के करीब बताई जा रही है। गोलीबारी दोनों तरफ से जारी है।

बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सेना के जवान अपनी ड्यूटी को पूरी मुस्तैद तरीके से दे रहे थे। अचानक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से लगभग एक दर्जन आतंकियों की तरफ से भारत के पुंछ सीमा में घुसपैठ की कोशिश करने का प्रयास किया। सेना की टुकड़ी ने पहले, उन्हें चेतावनी दी, जबकि उनकी तरफ से गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब कार्रवाई में सेना ने भी गोलीबारी शुरु की।
इस गोलीबारी से बटाला के मंदीप सिंह सहित कुल चार सैनिक शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि गंभीर घायल अवस्था में सेना की अस्पताल में लेकर जाया गया, जबकि , वहां पर सभी ने दम तोड़ दिया। तीन आतंकी ढेर होने की खबर आ चुकी है।
सेना के एक प्रवक्ता ने अपना नाम न छापने की सूरत में कहा कि यह आतंकी पाक समर्थित तालिबान के ट्रेंड आतंकी है। इनक मकसद कशीमर में खून-खराबा तथा वहां का माहौल खराब करना है, जबकि भारतीय जांबाज सेना उनके नापाक इरादों को कामयाब हरगिस नहीं होने देगी।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों के भीतर कश्मीर में पाक की आईएसआई के इशारे पर आतंकी यहां का माहौल खराब करने के लिए हिंदू तथा सिखों को अपनी गोली का शिकार बना रहे है। ताजा उदाहरण एक दवा कंपनी का मालिक हिंदू कस्मीर पंडित, स्कूल का अध्यापक हिंदू तथा प्रिंसीपल सिख महिला के धर्म की पहचान कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया।
मंदीप के हंसते खेलते परिवार में मातम
मंदीप सिंह पंजाब के जिला गुरदासपुर का रहने वाला है। एक माह पहले छुट्टी काट कर वापिस ड्युटी पर लौट गया था। दो बेटों में एक माह तथा दूसरा चार वर्षीय है। एक भी फौज में तथा दूसरा विदेश में रहता है। परिवार में मातम का माहौल तो जरुर है, लेकिन उसकी शहद्दत पर परिवार को गर्व भी है। परिवार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि है कि इन सैनिकों की शहादत को व्यर्थ बिल्कुल नहीं जाने दिया जाए, बल्कि चुन-चुन कर इन दहशतगर्दों को मौत के घाट उतारा जाए। तब जाकर पीड़ित परिवार को शांति मिलेगी।

कैप्टन का ट्वीट, पाक समर्थित तालिबान भारत के लिए बड़ा खतरा
इन शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक ट्वीट किया , कहा कि पाक समर्थित तालिबान भारत के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने दावा किया कि पुछ के अलावा जितनी भी घटनाएं हुई, उसके पीछे पाक समर्थित तालिबान का हाथ है। वह देश का माहौल बिगाड़ना चाहते है। इसलिए बीते दिनों से कश्मीर के हिंदू सिख धर्म के लोगों को निशाना बनाना चाहते है। दरअसल, देश की मोदी सरकार के अथक प्रयासों की वजह दोबारा से कश्मीरी हिंदू तथा सिख धर्म के लोग वापिस आ रहे है। इनमें डर का माहौल पैदा करने के लिए पाक के इशारे पर सब कुछ संभव हो रहा है।
