वरिष्ठ पत्रकार.राष्ट्रीय डेस्क।
शंकराचार्य ने पहलगाम हमले को लेकर भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ बहुत बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ तौर कहा कि हमारे घर में अगर कोई घटना होती है तो हम सबसे पहले किसको पकड़ेगे। चौकीदार को पकड़ेंगे,तुम कहां थे,क्यों हो गई तुम्हारे रहते, लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा है। यहां कहते है तो है हम चौकीदार है अगर चौकीदार है तो तब कहां थे, क्यों इतनी बड़ी घटना हो गई। आप कहते है कि हमला करने वाले पाकिस्तान से आए थे। सवाल खड़ा करते कहा कि आपको कैसे पता चल गया वे पाकिस्तान से आए थे। अब तक आपने क्यों नहीं हमला किया। शंकराचार्य देश के सबसे बड़े मीडिया हाउस के पत्रकारों के साथ बातचीत दौरान कह रहे थे।
अजीब बात है कि देश के एक मीडिया हाउस का एंकर टेलीविजन पर कह रहा है कि सिंधु जल बंद कर दिया जाएगा….पाकिस्तान अब बूंद-बूंद पानी को तरसेंगा। क्या है यह सब कुछ..। विशेषज्ञों से बात की तो उन्होंने बताया कि ऐसा करने में लगभग 20 वर्ष लग जाएंगे। वो भी बिना पैसे के बाध्य से। पर्याप्त साधन है नहीं कुछ, फिर भी बयान दिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की धरती से आए थे। अरे, आपको इतनी जल्दी कैसे पता चल गया। तो बड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। हैरान करने वाली बात है कि वे लोग इतना बड़ा हमला कर चले गए।