BIG STATEMENT….. अगर मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021 में पूर्व प्रिंसिपल पर कार्रवाई की होती तो आज मेरी बेटी जिंदा होती——पीड़ित परिवार

KOLKATA VICTIM FATHER BIG STATEMENT BY SNE NEWS IMAGE (FILE PHOTO)

SNE NEWS.NATIONAL DESK.


कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने बयान दिया है। मृतका के पिता ने कहा, सीबीआई अपना काम कर रही है, हम इस (जांच) बारे में कुछ नहीं कह सकते… जो भी इस हत्या से किसी तरह से जुड़े हैं या जो लोग सबूतों से छेड़छाड़ करने में शामिल हैं, सभी जांच के दायरे में हैं… वे दर्द के साथ विरोध (प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर) में बैठे हैं, वे मेरे बच्चों की तरह हैं, हमें उन्हें देखकर दर्द होता है… जिस दिन आरोपियों को सजा मिलेगी, उस दिन हमारी जीत होगी।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में भी पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर कई आरोप लगे, अगर मुख्यमंत्री ने उस समय संदीप घोष पर कार्रवाई की होती तो आज मेरी बेटी जिंदा होती। गौरतलब है कि इस मामले में कोलकाता की एक स्थानीय अदालत ने दोनों आरोपियों को3 दिन की हिरासत में भेज दिया है।

100% LikesVS
0% Dislikes