CURRENT UPDATE, MUST READ……पूरे बंगाल के मेडिकल कॉलेजों में पूरी तरह से ‘काम बंद, जानें , क्या था पूरा मामला

DOCTORS STRIKE BY SNE IMAGE (FILE PHOTO)

SNE NETWORK.NATIONAL DESK.

पश्चिम बंगाल के एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ को पीटे जाने का मामला गरमा गया है। अस्पताल के डॉक्टर्स की शनिवार को भी काम रोको हड़ताल जारी रही। इसके साथ ही जूनियर डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि वह सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में आरजी कर मामले की सुनवाई के बाद पूरे बंगाल के मेडिकल कॉलेजों में पूरी तरह से ‘काम बंद’ कर देंगे।

एक नर्स ने बताया कि शुक्रवार को एक महिला को सांस की तकलीफ होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला की हालत ठीक नहीं थी और जब तक उसे ऑक्सीजन देने की कोशिश की तो तब तक उसकी मौत हो गई। महिला के परिजनों का आरोप है कि मरीज को समय पर इलाज नहीं मिला, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई। नर्स ने बताया कि पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में मरीज के परिवार के 15-20 लोगों ने महिला मेडिसिन वार्ड में घुसकर वहां मौजूद डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट की। एक जूनियर डॉक्टर ने बताया कि इस घटना में 3 जूनियर डॉक्टर, 3 नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए।


इस घटना के विरोध में डॉक्टर्स ने काम रोकों हड़ताल शुरू कर दी। एक जूनियर डॉक्टर ने कहा, ‘हम बार-बार बाह्य रोगी विभाग और अस्पताल के वार्डों में उचित सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। लेकिन यह घटना साबित करती है कि राज्य प्रशासन अभी भी हमारी सुरक्षा की मांग के प्रति नहीं जागा है। जब तक पर्याप्त सुरक्षा की हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक ‘काम बंद’ हड़ताल जारी रहेगी।’

50% LikesVS
50% Dislikes