वरिष्ठ पत्रकार.दिल्ली।
हाईकोर्ट के निर्देश पर गुजरात पुलिस ने भाजपा विधायक गजेंद्र सिंह परमार के खिलाफ दुष्कर्म और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया है। एफआईआर में परमार पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत भी मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि पीड़िता दलित है। घटना जुलाई 2020 की है।
हाईकोर्ट ने कुछ दिन पहले विधायक के खिलाफ पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं करने के लिए पुलिस से सवाल किया था। शिकायतकर्ता ने कहा कि परमार ने उसे 30 जुलाई, 2020 को गांधीनगर में विधायक क्वार्टर में बुलाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।