वरिष्ठ पत्रकार.नई दिल्ली।
कर्नाटक सरकार ने हिजाब पर लगे प्रतिबंध पर फैसला वापस ले लिया। इस बात की पुष्टि , प्रदेश के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब राज्य में किसी भी तरह का हिजाब पहनने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। राज्य में मुस्लिम महिलाएं हिजाब पहनकर बाहर जा सकती हैं। मैंने अधिकारियों से आदेश वापस लेने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि मुझे क्यों आपत्ति होनी चाहिए, जिसको जो ड्रेस पहनी हो वो पहने, जो चाहो खाओ। मुझे इसकी परवाह क्यों होगी।
बता दें कि कर्नाटक में भाजपा सरकार के दौरान राज्य के शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसे लेकर कर्नाटक समेत पूरे देश की सियासत में उबाल आ गया था और काफी हंगामा हुआ था। हालांकि भाजपा सरकार अपने फैसले पर अडिग रही और उसने राज्य के शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं के ड्रेस कोड में ही स्कूल कॉलेज आने की बात कही।