SNE NETWORK. NATINAL DESK.
उग्रवादियों के हमले में 1 महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 लोग घायल हुए। पुलिस के मुताबिक, उग्रवादियों ने पहाड़ी के ऊपरी इलाके से कोत्रुक और पड़ोसी कडांगबांड के घाटी के निचले इलाकों की ओर अंधाधुंध गोलीबारी करन के साथ बम से हमले किए। पुलिस ने बताया कि इस हमले में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी आठ साल की बेटी और एक पुलिस अधिकारी समेत 12 अन्य लोग घायल हो गए। मामला, मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले का बताया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि जो लोग घायल हुए हैं, उनमें से पांच को गोली लगी है। शेष को बम धमाके में चोटें आईं। गांव पर अचानक हुए हमले से लोगों में दहशत फैल गई। इसके चलते महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। मृतक महिला की पहचान नगांगबाम सुरबाला देवी (31) के तौर पर हुई। वहीं, एक और मृतक की पहचान किया जाना बाकी है। राज्य सरकार ने इस घटना की निंदा की है। इस बीच राज्य के डीजीपी ने सभी एसपी को तनाव वाली जगहों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।