वरिष्ठ पत्रकार.जम्मू।
लद्दाख में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने लापता इतालवी ट्रैकर का शव खोज निकाला है। इसके साथ ही उन्होंने घायल पर्वतारोही का रेस्क्यू किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
कारगिल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनायत अली चौधरी ने बताया कि 39 वर्षीय डेविड मैकेला का शव आपदा प्रतिक्रिया बल (यूटीडीआरएफ) और सेना की एक संयुक्त टीम ने चरचर ला दर्रे से बरामद किया। मैकेला से आखिरी बार 23 जुलाई को संपर्क हुआ था। वह लेह से जंगला (हिमाचल प्रदेश) की लंबी पैदल यात्रा पर निकले थे। इस दौरान वह इस रास्ते पर भटक गए थे।
अनायत चौधरी ने कहा कि संयुक्त बचाव दल कारगिल से रवाना किया गया। स्थानीय गाइडों की मदद से विदेशी का शव खोज निकाला गया। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नामित अभिभावक को सौंप दिया गया है। बचावकर्मियों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने इलाके की कठिन चुनौतियों का सामना किया। इससे पहले पिछले हफ्ते विदेशी नागरिक का पता लगाने के मिशन पर पांच यूटीडीआरएफ कर्मियों की एक बचाव टीम को भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने मार्का घाटी से एयरलिफ्ट करना पड़ा था।