NATIONAL BREAKING….यहां पर मची भगदड़……4 की मौत…सैंकड़ो घायल, इस शहर का है मामला

वरिष्ठ पत्रकार.राष्ट्रीय न्यूज। 

वैकुंठ द्वार सर्व दर्शन टोकन के वितरण के दौरान तिरुपति में विष्णु निवासम के पास भगदड़ में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।


सीएमओ ने एक बयान में कहा, “आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति में विष्णु निवासम के पास तिरुमाला श्रीवारी वैकुंठ द्वार में दर्शन टोकन वितरित करने के दौरान हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।” बयान में कहा गया है कि सीएम नायडू ने घायलों को दिए जा रहे उपचार के बारे में अधिकारियों से फोन पर बात की। सीएम नायडू ने उच्च अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर राहत उपाय करने का आदेश दिया है।

100% LikesVS
0% Dislikes