NATIONAL NEWS…देश के इस हिस्से से पकड़े 2 बड़े आतंकी……बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

वरिष्ठ पत्रकार.नेशनल डेस्क। 


आंध्र प्रदेश में 2 संदिग्ध आतंकवादियों पकड़े गए। संदिग्धों की पहचान सिराज उर रहमान (29) और सैयद समीर (28) के रूप में हुई है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पुलिस ने संयुक्त अभियान में दोनों को विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया। अदालत में कथित अपराधियों को पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 7 दिन के लिए पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

विजयनगरम की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौम्या लता ने बताया कि दोनों फिलहाल विशाखापट्टनम सेंट्रल जेल में बंद हैं। उन्होंने कहा, अगर हमें गृह मंत्रालय से आदेश मिलता है तो मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि रहमान को एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। तलाशी अभियान के दौरान उसके परिसर से अमोनिया, सल्फर और एल्यूमीनियम पाउडर जैसे विस्फोटक बरामद किए गए।

बम बनाने के बारे में उसके कबूलनामे के आधार पर दूसरे शख्स समीर को हैदराबाद के बोईगुडा से गिरफ्तार किया गया। एएसपी ने बताया कि दोनों के कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल होने का संदेह है, लेकिन फिलहाल इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) या किसी अन्य आतंकी संगठन से उनका कोई संबंध नहीं पाया गया है।

100% LikesVS
0% Dislikes