NATIONAL NEWS………….यहाँ से पकड़े गए 12 बांग्लादेशी और 3 भारतीय दलाल, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

FILE PHOTO

SNE NETWORK.NATIONAL DESK.


अवैध रूप से भारत आने वाले 12 बांग्लादेशी और तीन भारतीय दलालों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई कार्रवाई त्रिपुरा पुलिस और बीएसएफ ने की। पुलिस ने बताया कि इस मामले से जुड़े दलालों को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार लोगों के पास से मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। पकड़े गए लोगों की पहचान चपई नबाबगंज के रहने वाले सोहेल राणा, नूरमान अली, हामिद अली, लिटन अली और सलीम रियाज के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बेरीमुरा में एक ऑटो पर बांग्लादेशी नागरिकों के समूह की मौजूदगी की सूचना मिली। गुप्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई की गई। वाहन तलाशी के दौरान 7 बांग्लादेशी नागरिकों और एक भारतीय दलाल को हिरासत में लिया गया। भारतीय दलाल और ऑटो चालक की पहचान जीबन बैश्य के रूप में हुई है।

100% LikesVS
0% Dislikes