वरिष्ठ पत्रकार.राष्ट्रीय डेस्क।
भारत और अमेरिका के बीच रक्षा संबंधों को और मजबूत करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी पीट हेगसेग से फोन पर बातचीत की। रक्षा मंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को अमेरिका द्वारा दिए गए अटूट समर्थन की सराहना की। उन्होंने कहा कि सीमा पार आतंकवाद का पाकिस्तान का लंबा ट्रैक रिकॉर्ड दुनिया भर में जाना जाता है। साथ ही ये भी बताया कि दुनिया भर के आतंकवादियों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह बन गया है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित आतंकवादियों को वहां छूट प्राप्त है। बातचीत में दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी की समीक्षा की। राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि दोनों देशों के बीच क्षमता निर्माण और रक्षा उद्योग में सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति बनी है।
राजनाथ सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने का पूरा अधिकार रखता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत ने जो भी कदम उठाए, वो सीमित, संतुलित और सिर्फ आतंकियों के ढांचे को खत्म करने पर केंद्रित थे। भारत का मकसद किसी भी तरह की और बड़ी टकराव की स्थिति पैदा करना नहीं था।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री की नेतृत्व क्षमता की तारीफ की, जिसके चलते दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है। इस दौरान पीट हेगसेग ने राजनाथ सिंह को अमेरिका आने का न्योता भी दिया ताकि दोनों देश इस साझेदारी को और आगे बढ़ा सकें।
राजनाथ सिंह ने कहा कि वो जल्द ही अमेरिकी रक्षा मंत्री से आमने-सामने मुलाकात के इच्छुक हैं ताकि भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक, सैन्य और औद्योगिक स्तर पर जारी सहयोग को और गति दी जा सके। दोनों देशों की इस बढ़ती साझेदारी से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में संतुलन और शांति कायम रखने में मदद मिलेगी।