वरिष्ठ पत्रकार.राष्ट्रीय डेस्क।
बंगाल के मुर्शिदाबाद के हालात बदतर होते जा रहे है। सोशल मीडिया में एक वीडियो उस घर की मंदिर की सामने आई, यहां पर कुछ दंगाइयों ने घर के मंदिर को लूट लिया, फिर वहां से चलते बने। बताया जा रहा है कि मंदिर की गोलक में लाखों रुपए नकदी तथा सोने की आभूषण थे। वे सब लूट लिए गए। इतना ही नहीं, मंदिर की मूर्तियों को भी खंडित किया गया। परिवार काफी सहमा हुआ है। परिवार में 2 सदस्य है। महिला तथा उसका पति। वह रो रोकर सरकार तथा प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रहे है।
दंगाईयों के हौसले इतने बढ़ चुके है कि वह अब मंदिरों तथा घरों में लूटपाट करने पर उतर आए। ताजा तस्वीरें सामने जो सामने आई है उसमें पीड़ित परिवार बता रहा है कि उनके घर में एक दंगाईयों की संख्या ने हमला किया। मंदिर में सोने आभूषण तथा लाखों की नकदी लूटी तथा जाते-जाते मंदिर की मूर्तियां खंडित कर फरार हो गए। उन्होंने जान से मारने की भी धमकी दी। ऐसे में पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है तथा हाल ही खराब व्यवस्था पर चिंता जाहिर की। वह सरकार तथा प्रशासन से हाथ जोड़ कर इंसाफ की गुहार लगा रहा है। घर के पुरुष ने बताया कि जो लोग कहते है कि यहां पर सब कुछ ठीक है, कुछ नहीं हुआ है, वह एकदम गलत है।