TRAIN–बम की अफवाह झूठी………जानकारी देने वाला निकला एक मानसिक रोगी, अफरा-तफरी का रहा माहौल

वरिष्ठ पत्रकार.अहमदाबाद। 

एक एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना केवल अफवाह निकली। ट्रेन अहमदाबाद से जम्मू जाने वाली थी। मेहसाणा स्टेशन पर रोक दिया गया। लगभग 2 घंटा ट्रेन की बम निरोधक टीम तथा विशेष पुलिस ने जांच-पड़ताल की। उसमें कुछ नहीं पाया गया। बताया जा रहा है कि वहां से एक बैग हासिल हुआ। जांच में सामने आया कि अफवाह फैलाने वाले का सूटकेस पाया गया। पहचान पत्र के आधार पर हिरासत में ले लिया गया। बताया जा रहा है कि अफवाह फैलाने वाला मानसिक रोगी निकला। 

ट्रेन छूटने की वजह से रेल कंट्रोल में झूठी जानकारी दी गई। अहमदाबाद में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब जम्मू-तवी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की बात सामने आई। ट्रेन को तत्काल मेहसाणा स्टेशन में रोक दिया गया। स्टेशन पर उपस्थित बम निरोधक टीम तथा पुलिस की विशेष टीम ने सभी यात्रियों को बाहर आने के लिए बोला। ट्रेन को खाली करा दिया गया। 

विशेष दस्तों ने पूरी ट्रेन की अत्याधुनिक यंत्र से तलाशी ली। ट्रेन के एक डिब्बा से यात्री सीट के नीचे सूटकेस बरामद हुआ। यंत्र से चेक किया तो कुछ खास संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। उसमें यात्री का पहचान हासिल हुआ। यात्री को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया। कड़ाई से पूछताछ तथा गहनता से की जांच-पड़ताल में सामने आया कि ट्रेन छूटने की वजह से गलत सूचना दी गई। 

वह मानसिक रूप से परेशान हैं। मेडिकल रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हो चुका हैं। जबकि, आधिकारिक तौर किसी बड़े अधिकारी ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई। 

100% LikesVS
0% Dislikes