अच्छा कदम…….इस हवस के दरिंदे को पुलिस की गोली ने सुला दिया मौत की नींद

Crime scene BY SNE NEWS IMAGE (FILE PHOTO)

वरिष्ठ पत्रकार.राष्ट्रीय डेस्क। 

2 युवतियों के साथ यौन उत्पीड़न के कथित अपराधी को पुलिस ने गोली मार दी। अस्पताल में इलाज दौरान कथित अपराधी ने दम तोड़ दिया। कथित अपराधी की पहचान अक्षय शिंदे के तौर पर हुई। मामला, महाराष्ट्र  ठाणे जिले के बदलापुर कस्बे से जुड़ा है। पुलिस घायल पुलिस अधिकारी के बयान पर कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। 

बताया जा रहा है कि  हादसा, उस दौरान हुआ जब कथित अपराधी पुलिस हिरासत से भागने के प्रयास में एक पुलिस अधिकारी की सरकारी पिस्टल छीन कर उन पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि फायरिंग कुल 3-4 राउंड किए। इस बीच पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो अक्षय शिंदे को गोली लगी। खून से लथपथ कथित अपराधी को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची। चिकित्सकों ने चेक किया तो वह दम तोड़ जा चुका था। 

बता दें कि पिछले समय कथित अपराधी के जघन्य अपराध को लेकर लोगों ने सड़कों पर रोष प्रदर्शन किया था। लोगों ने पुलिस तथा सरकार से कथित अपराधी को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की थी।  

100% LikesVS
0% Dislikes