वरिष्ठ पत्रकार.जम्मू।
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के इशारे पर काम करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। मामला, जम्मू के पुंछ क्षेत्र से जुड़ा हैं। गिरफ्तारी विशेष जांच (एसआईए) ने हिमाचल-प्रदेश के मंडी से की। कथित अपराधी पर पाकिस्तान से नशा तथा हथियार की तस्करी करता था। गिरफ्तारी के उपरांत अदालत में पेश किया गया। एक हफ्ते के लिए पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
एजेंसी के एक शीर्ष प्रवक्ता ने जानकारी दी कि उन्हें इतलाह मिली थी कि पुंछ का रहने वाला मोहम्मद इकबाल पाकिस्तान के तस्करों तथा आतंकियों के लिए काम करता हैं। सरहद पार से नशा तथा हथियारों की खेप को इस पार ठिकाने लगाता हैं। टीम ने उसके घर दबिश दी तो वहां से पूर्व में फरार हो गया।
उन्हें किसी खास सूत्र से पता चला है कि इकबाल हिमाचल-प्रदेश के मंडी में छिपा हुआ हैं। टीम ने दबिश देकर, उसे गिरफ्तार कर लिया। क्या कुछ बरामद हुआ, इस बारे एजेंसी ने जांच का हवाला देते हुए कुछ खास जानकारी साझा नहीं की। इतना जरूर कहा कि इस मामले में कईयों की गिरफ्तारी हो सकती हैं। किसी को नहीं बख्शा जाएगा।