किसान पंजाब में करें आंदोलन समाप्त, हरियाणा-दिल्ली में करें शिफ्ट-सीएम कैप्टन

दोआबा के दो बड़े जिलों में की बड़ी घोषणा, अब सबकी निगाहें टिकी है वोट बैंक

प्रवीर अब्बी.नवांशहर (होशियारपुर)।

 सीएम पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के किसानों को कहा कि पंजाब में अपने आंदोलन को समाप्त कर हरियाणा तथा दिल्ली में शिफ्ट कर दें। आंदोलन की वजह से पंजाब को आर्थिक तौर पर काफी हानि पहुंच रही है। नवांवशहर के किसानों की फसल को जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान के लिए 40 फीसद से बढ़ाकर 90 फीसद सब्सिडी करने की घोषणा की। नवांशहर में एग्रीकल्चर रिसर्च केंद्र तथा खेल मैदान बनाने की भी घोषणा की। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह नवांशहर के बल्लोवाल सेखड़ी की जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 


इससे पहले जिला होशियारपुर के चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र में एक सरकारी कालेज का नींव पत्थर रखा। कालेज में पढ़ाने के लिए 925 प्रोफेसरों की रिक्क पदों को जल्द भरने का आसावसन दिया तथा कहा कि इससे रोजगार के साधन बढ़ने का अवसर मिलेगा। कालेज का नाम बीआर अंबेडकर रखने का प्रस्ताव रखा गया। उधर, नवांशहर के कंडी के किसान कैप्टन के द्वारा जंगली जानवरों द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाने के एवंज में 40 फीसद सरकारी सब्सिड़ी से बढ़ाकर  90 फीसद करने की घोषणा करने का किसानों ने स्वागत तो किया, मगर कहा कि अभी तक 200 ऐसे किसान है, जिन्हें अभी वन विभाग की तरफ से सब्सिड़ी को मुहैया नहीं कराया गया। फाईले धूल में गंदी हो रही है। 


सीएम के नवांशहर तथा होशियारपुर में किए बड़े फैसले से लोगों को तो राहत देने में कामयाब रहे, जबकि कांग्रेस का वोट बैंक कितने फीसद बढ़ाने में सफल रहते है। इसका तो विधानसभा चुनाव 2022 में ही पता लगेगा।   उधर, किसानों संगठनों को भी चेताते कहा कि अपना आंदोलन पंजाब में बंद करने तथा इसे हरिय़ाणा तथा दिल्ली में शिफ्ट करें। इससे एक बात तो स्पष्ट हो जाती है। सीएम खुद नहीं चाहते किसान आंदोलन की वजह से पंजाब में उनकी वोट बैंक को नुकसान पहुंचे। खैर, कैप्टन के बयान ने विपक्षी पार्टियों को एक बार फिर से राजनीति करने का अवसर दे दिया। 

50% LikesVS
50% Dislikes