एसएनई न्यूज़.नई दिल्ली।
एयरलाइंस अब पूर्व-कोविड घरेलू उड़ानों में से अधिकतम 85 प्रतिशत संचालित कर सकती हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। मंत्रालय के आदेश के अनुसार, फिलहाल कैरियर 12 अगस्त से अपनी पूर्व-कोविड घरेलू उड़ानों में से 72.5 प्रतिशत का संचालन कर रहे हैं। 5 जुलाई से 12 अगस्त के बीच यह सीमा 65 फीसद थी। 1 जून से 5 जुलाई के बीच यह सीमा 50 फीसद थी।
मंत्रालय ने शनिवार को एक नया आदेश जारी किया, जिसमें उसने 12 अगस्त के आदेश को संशोधित करते हुए कहा कि 72.5 प्रतिशत की क्षमता को बढ़ाकर 85 प्रतिशत कर दिया। शनिवार के आदेश में यह भी कहा गया है कि 72.5 प्रतिशत की सीमा ‘अगले आदेश तक’ बनी रहेगी।
बता दें कि सरकार ने दो महीने के ब्रेक के बाद पिछले साल 25 मई को निर्धारित घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू किया था, तो मंत्रालय ने विमानों को अपनी पूर्व-कोविड घरेलू सेवाओं के 33 प्रतिशत से अधिक को संचालित करने की अनुमति नहीं दी थी।