मौसम के साथ जुड़ी बड़ी खबर…….अचानक तापमान बढ़ा, आम लोगों के छुटे पसीने, गेहूं की फसल के लिए नुकसानदायक

एसएनई नेटवर्क.नई दिल्ली।

5 दिनों में देश के बड़े हिस्सों में बढ़ी गर्मी ने न सिर्फ आम लोगों का पसीना छुड़ा दिया है बल्कि मौसम वैज्ञानिकों को भी अचंभे में डाल दिया है। मौसम विभाग ने अचानक से बढ़ी इस गर्मी को आम जनजीवन को प्रभावित करने वाला बताया है। साथ ही कहा है कि यह गेहूं सहित इस सीजन की दूसरी प्रमुख फसलों के लिए भी नुकसानदायक है। आने वाले दिनों में इसके और बढ़ने की आशंका भी जताई है।


सामान्य तापमान के मुकाबले पांच डिग्री तक बढ़ी गर्मी


इस बीच देश के जिन हिस्सों में तापमान में अचानक से यह बढ़ोत्तरी रिकार्ड की गई है, उनमें उत्तर-पश्चिम, केंद्रीय और समूचा पश्चिम भारत शामिल है। इस दौरान फरवरी महीने के दौरान रहने वाले सामान्य तापमान के मुकाबले इनमें तीन से पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है। जो 35 से 39 डिग्री तक हो गया है।

100% LikesVS
0% Dislikes