एसएनई न्यूज़.नई दिल्ली।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्तर भारत के हवाला आपरेटरों पर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान करोड़ों रुपये नकदी और लाखों का सोना चांदी बरामद हुआ है। जांच एजेंसी ने गुरुवार को बताया कि उत्तर भारत स्थित हवाला आपरेटरों के खिलाफ हाल में कई शहरों में की गई छापेमारी में 3.88 करोड़ रुपये की भारतीय एवं विदेशी मुद्रा और 24.2 लाख रुपये की सोना-चांदी बरामद हुई है।
ईडी ने एक बयान जारी कर बताया कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत पॉल मर्चेंट लिमिटेड, क्विक फॉरेक्स लिमिटेड, सुपामा फॉरेक्स प्राइवेट लिमिटेड और क्यूरो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निवेशकों और सहयोगियों के खिलाफ चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली, जालंधर और दिल्ली में छापेमारी की गई थी।