बम-धमाका, अंतरराष्ट्रीय सीमा कठुआ, हलचल-भगदड़ मची, सेना से लेकर एजेंसियां पहुंची, राहत कार्य जारी, इलाके में दहशत का माहौल

सांकेतिक तस्वीर

एसएनई नेटवर्क.जम्मू। 

कठुआ जिले के हीरानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई है। विस्फोट की जानकारी के बाद सुरक्षाबल मौके की तरफ रवाना हो गए हैं। एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि एसएसपी कठुआ समेत अन्य एजेंसियों के लोग मौके पर पहुंच रहे हैं। धमाके के बारे में जानकारी ली जा रही है। 

दरअसल, बुधवार की रात्रि हीरानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जोरदार धमाके की आवाज आई। चारों तरफ हलचल तथा भगदड़ मच गई। प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। बताया जा रहा है कि धमाका लगभग रात्रि 11 बजे के करीब का हैं। मौके पर सेना तथा पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी पहुंच गए। फिलहाल, जानमाल का कितना नुकसान हुआ, इस बारे अभी तक पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हो पाया। 

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने प्राथमिक जानकारी प्रदान करते कहा कि मौके पर राहत कार्य आरंभ शुरू हो चुका हैं। बम निरोधक दल से लेकर स्पेशल टीम पहुंच रही हैं। पता लगाया जा रहा है कि धमाका की रेंज कितनी थी। किसी प्रकार से कोई बड़ा नुकसान होने का अभी किसी प्रकार से अंदाजा नहीं लगाया जा सकता हैं। जांच-पड़ताल गहनता से जारी हैं। 

सर्च अभियान आरंभ

प्राथमिक जांच के दौरान सामने आया कि मौके पर विशेष दल पहुंच चुका हैं। तलाशी अभियान आरंभ हो चुका हैं। तकरीबन क्षेत्र को एकदम सील कर दिया। प्रभावित इलाके में आगमन बंद किया गया। नुकसान के बारे पता लगाया जा रहा हैं। बताया जा रहा है कि हमेशा से ही उक्त क्षेत्र दुश्मन तथा दहशतगर्दों के निशाने पर रहा है, जबकि, जवानों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब देते हमेशा ही इनके नापाक मंसूबों को ध्वस्त किया। 

100% LikesVS
0% Dislikes