BIG NEWS…..केंद्र सरकार ने गोविंद मोहन को नया गृह सचिव बनाया

SNE NETWORK.NEW DELHI.


केंद्र सरकार ने संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन को नया गृह सचिव बनाया है। वह मौजूदा गृह सचिव अजय भल्ला की जगह लेंगे। अजय भल्ला का कार्यकाल 22 अगस्त को समाप्त हो रहा है। ऐसा माना जा रहा था कि अजय भल्ला को लगातार पांचवी सेवा विस्तार मिलेगा, लेकिन केंद्र सरकार ने गोविंद मोहन को नया गृह सचिव नियुक्त कर दिया है। बुधवार शाम को केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर दिया।

नए केंद्रीय गृह सचिव 1989 सिक्किम कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। मोहन अगले महीने 59 वर्ष के हो जाएंगे। वह मूलत: उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और 2017 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। बताया जाता है कि गोविंद मोहन मई से सितंबर 2018 तक गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव और सितंबर 2018 से सितंबर 2021 तक अतिरिक्त सचिव रहे हैं।आईआईटी बीएचयू से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग कर चुके मोहन अक्टूबर 2021 से संस्कृति मंत्रालय में सचिव के तौर पर तैनात हैं। केंद्रीय गृह सचिव के तौर पर उनकी नियुक्ति कई मायनों में अहम मानी जा रही है।

100% LikesVS
0% Dislikes