वरिष्ठ पत्रकार.नई दिल्ली।
सातवें चरण के साथ ही शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की मतदान प्रक्रिया का समापन हो गया। उसके बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी हो गए। चार एग्जिट पोल में एनडीए को भारी बहुमत, 350 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है।
पंजाब में किस-किस पार्टी कितनी सीटें
ABP News C-वोटर का एग्जिट पोल
आप – 3-5
कांग्रेस- 6-8
भाजपा- 1-3
अन्य -0
रिपब्लिक टीवी पीएमएआरक्यू में एनडीए को बहुमत
रिपब्लिक टीवी पीएमएआरक्यू के अनुसार, एनडीए को 359, इंडी गठबंधन को 154, अन्य को 30 सीटें मिल सकती हैं।
आप को फायदा
रिपब्लिक भारत मैटराइज एग्जिट पोल के अनुसार पंजाब में आम आदमी पार्टी को फायदा हो रहा है। आप को 3 से 6 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं कांग्रेस को 3 और भाजपा को 2 सीटों पर जीत मिल सकती है।
इस बार चौकोना मुकाबला
पंजाब में आमतौर पर कांग्रेस और अकाली दल-भाजपा के बीच भिड़ंत होती रही है। 2014 में आप की एंट्री के साथ समीकरण बदले और मुकाबला तिकोना हो गया। इस बार अकाली दल और भाजपा अलग-अलग लड़ रहे हैं ऐसे में मुकाबला चौकोना हो गया है। भाजपा पहली बार पंजाब में सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है।